14 साल के बच्चे ने डेढ़ साल पहले ही कर दी थी कोरोना महामारी की भविष्यवाणी, देखिए सच्चाई

Sanju Suryawanshi

भोपाल। देश मे जानलेवा कोरोना वायरस तेजी से अपना संक्रमण बढ़ा रहा है। जिसके कारण लॉकडाउन पार्ट-2 घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर चुके है को की 3 मई तक रहने वाला है। पूरा देश इस समय अपने अपने घरों में कैद है। इसी दौरान लोग कोरोना को लेकर सोशल मीडिया पर काफी पोस्ट कर रहे है। वहीं इसी बीच सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से एक छोटा जोतशी काफी ज्यादा ट्रेंड हो रहा है। दावा किया जा रहा है इस छोटे बच्चे ने डेढ़ साल पहले ही कोरोना की भविष्यवाणी कर दी थी। सोशल मीडिया पर इस समय एक बच्चे की तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वायरल तस्वीर एक 14 साल के बच्चे की है। इस वायरल तस्वीर से दवा किया जा रहा है कि इस 14 साल के बच्चे ने डेढ़ साल पहले ही कोरोना वायरस की भविष्यवाणी कर दी थी। लेकिन कुछ लोगों ने इस बच्चे म मज़ाक उड़ाया था लेकिन अब इस बच्चे की डेढ़ साल पहले कही बातें सही साबित होने लगी है। वहीं इस दावे के साथ बच्चे का फेसबुक पर 9 मिनट का एक और वीडियो भी वायरल हुआ है। इसमें बच्चा कुछ मंत्र बोलता है और दावा करता है कि राम भगवान और कृष्ण भगवान का नाम लेने से कोरोना खत्म हो जाएगा। उनका दावा है कि मंत्र उस फ्रीक्वेंसी पर काम करते हैं, जहां वायरस मर जाता है। अभीज्ञ आनंद नाम के इस बच्चे का यह वीडियो काफी ग्रुपो में शियर किया जा रहा है।
 
 

शब्द-दर-शब्द वायरल पोस्ट : 

यह 14 साल का बच्चा जिसका नाम अभीज्ञ आनंद है। यह कर्नाटक का रहने वाला है इसने डेढ़ साल पहले ही अपने यूट्यूब चैनल conscience पर भविष्यवाणी कर दी थी की 2020 में मनुष्य और इंसान के बीच में भयानक जंग होगी।
जिसमें पूरी दुनिया त्राहिमाम त्राहिमाम हो जाएगी। 31 अप्रैल 2020 से अचानक इस बीमारी में विस्फोट होगा जिसमें कई देश इस में समा जाएंगे! इसने वही सुरक्षित रहेगा जो घर में रहेगा बाकी सब कुछ खत्म हो जाएगा ।
29 मई तक विश्व की 80 पर्सेंट आबादी वायरस से ग्रसित हो जाएगी और विश्व की 20 पर्सेंट आबादी इसमें खत्म हो जाएगी। 30 मई से इसमें सुधार होने लगेगा जो 5 सितंबर तक चलेगा इस वायरस से अंतिम मौत 10 सितंबर को होगी उसके बाद या वायरस पूर्णतया खत्म हो जाएगा। परंतु इसके बाद कई देश भूखमरी से ग्रसित हो जाएंगे चारों और लूटपाट मचाएंगे कई देश अपना वर्चस्व खो देंगे।
जब इस बालक नहीं है वीडियो डाला था तो कई लोगों ने और भविष्य कर्ताओं ने इसका मजाक उड़ाया था मगर आज जब इसकी भविष्यवाणी वाला वह वीडियो सही हुआ तो सब लोग इसकी को पूछ रहे हैं।

साभार - Parmanand Parwani

 
क्या है दावे की सच्चाई
इस वायरल वीडियो की सच्चाई जाने हमने इसकी पड़ताल शुरू की। पड़ताल में हमने सबसे पहले अभीज्ञ के यूट्यूब चैनल "conscience" पर गए। विडियो खोलने पर हमे इसका पहला झूठा दावा पता चला और वह यह था कि इस वीडियो को यूट्यूब पर सिर्फ 7 सात महीने पहले ही डाला गया है। जब कि दावा किया जा रहा था कि यह वीडियो डेढ़ साल पहले डाला गया है। यूट्यूब पर 7 महीनों पहले "SEVERE DANGER TO THE WORLD FROM NOV 2019 TO APRIL 2020—Abhigya in English and Hindi" के नाम इस 20 मिनट 52 सेकेंड के वीडियो को "conscience" चैनल पर अपलोड किया गया था। 50.5 लाख बार यूट्यूब पर देखा जा चुका है।
 
 
 
हमे अभीज्ञ द्वारा बनाए इस वीडियो को शुरू से अंत तक पूरा सुना। लेकिन वीडियो पूरी तरह से भ्रामक निकाला। वीडियो में अभीज्ञ ने कहीं भी कोरोना का जिक्र नही किया, और ना ही कोरोना की शुरुआत कैसे और कहां से हुई इसका जिक्र किया। पूरे वीडियो में अभीज्ञ ने भारत और पाकिस्तान के बीच जंग और अमेरिका-ईरान के बीच जंग की भविष्यवाणी की। बच्चे ने इन सब के पीछे शनि, केतु, शुक्र ग्रहों को वजह बताया। अभीज्ञ ने वीडियो में कह की नवंबर 2019 से अप्रैल 2020 के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच जंग होने की 99% तक संभावना है। जो कि झूठी साबित हुई। भारत और पाकिस्तान के बीच नवंबर से लेकर अप्रैल तक कोई जंग नही हुई। 
सोना, चांदी और तेल के दाम बहुत बढ़ेंगे। यह भी झूठी निकल। वहीं उसने वीडियो में यह भी दावा किया कि मध्य एशिया में अमेरिका-ईरान के बीच जंग छिड़ जाएगी। लेकिन ऐसा भी कुछ हुआ नही। उसने भारत को ऊर्जा का भंडार बताया, उसने कहा यहां ऊर्जा के बहुत पॉइंट हैं। जैसे हाथ में एक्यूप्रेशर के पॉइंट्स होते हैं। लेकिन इसे साबित करता फिलहाल कोई भी साइंटिफिक रिसर्च उपलब्ध नहीं है। तो यह दावा भी झूठा ही साबित हुआ ऊपर लिखी सारी बातें अभीज्ञ पहले इंग्लिश में बोलता हैं, बाद में 15.46 सेकेंड से इसका हिंदी अनुवाद शुरू होता है। इसमें भी यही दावे हिंदी में दोहराए जाते हैं।

देखिए अभीज्ञ का यह वीडियो

यह निकला नतीजा
अभीज्ञ आनंद नाम के 14 साल के बच्चे के कोरोना की भविष्यवाणी करने का दावा झूठ निकाला। बच्चे के वीडियो में कोरोना महामारी के जिक्र कहीं नही था,  सिर्फ भारत-पाक और अमेरिका-ईरान के युद्ध का दावा किया था। लेकिन वो दावा भी सही नही हुआ।