कोरोना पहुंचा देश की सेना तक, 21 नौसेना के जवान मिले कोरोना पॉजिटिव

Sanju Suryawanshi

मुंबई। इस समय महाराष्ट्र कोरोना वायरस का गढ़ बना हुआ है। देश मे इस वक्त सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मामले महाराष्ट्र में है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, अब कोरोना का खतरा देश की सेना तक पहुच गया है। जहां इंडियन नेवी के 22 जवान कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए है। बताया जा रहा है कि इन 22 संक्रमित जवानों में से 20 मुंबई के आईएनएस आंग्रे जहाज पर तैनात थे। नौसेना इन 22 जवानों के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुट गई है। फिलहाल आईएनएस आंग्रे को सील कर दिया गया है और इसे सैनेटाइज किया जा रहा है। बतादें रक्षा मंत्रालय के शिर्ष अधिकारी और नौसेना प्रमुख इस पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए है।

 
एक से 20 में फैला संक्रमण
इंडियन नेवी के मुताबिक आईएनएस आंग्रे में तैनात एक संक्रमित जवान से बाकी लोगों में यह संक्रमण फैला है। यह जवान 7 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद अन्य 20 जवानों में यह संक्रमण फैल गया। हालांकि इन सबके बीच इस बात की पुष्टि होना अभी बाकी है कि नेवी शिप पर तैनात किसी अन्य जवान या ऑफिसर में तो कोरोना का संक्रमण नहीं है।

देश में कोरोना संक्रमण के मामले 14000 के पार हो चुके है। जिसमे से 11616 केस एक्टिव है जबकि 1766 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके है। वही, देश मे कुल 452 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।