देश मे यहां खुल जाएगा सोमवार से रेस्टोरेंट, लागू होगी ऑड इवन स्किम

Sanju Suryawanshi

तिरुवनंतपुरम। सोमवार से केरल के कुछ इलांकों में लॉकडाउन में थोडी ढील मिलने जा रही है। पिनाराई विजयन सरकार ने आज केरल से धीरे-धीरे लॉकडाउन से बाहर निकलने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जाए किए है। इसके तहत केरल राज्य को चार क्षेत्रों में बांटा जाएगा - रेड, ऑरेंज ए, ऑरेंज बी और ग्रीन जोन। सरकार द्वारा गाड़ियों के लिए ऑड इवन स्किम लागू की जाएगी, वहीं रेस्टोरेंट को भी शाम 7 बजे तक खोले जा सकेंगे। रेस्टोरेंट से रात 8 बजे तक खाना पैक करा कर घर ले जाने की अनुमति दी गई है। वहीं जिलों में छोटी दूरी के लिए बस सेवा भी शुरू की जाएगी। अधिकारियों ने बताया सभी सेवाओं के लिए सोशल डिस्टेंसी का पालन करना जरूरी होगा।

रेड जोन में कोई रियायत नही
केरल के रेड जोन वाले इलाकों में किसी भी तरह की छूट नही दी जाएगी। सरकार ने निर्देश दिए है कि प्रदेश में प्रत्येक हॉटस्पॉट सील रहेंगे। आवश्यक सामानों और सेवाओं की आपूर्ति के लिए केवल दो प्रवेश और निकास बिंदु बनाए गए है। कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, मलप्पुरम प्रदेश के रेड जोन वाले इलाके है। यहां किसी भी तरह की रियायत नही दी जाएगी।
 

कौनसा जिला किसा जोन में
क्र. रेड जोन  ऑरेंज ए जोन  ऑरेंज बी जोन  ग्रीन जोन 
कासरगोड पठानामिट्टा अलप्पुझा कोट्टायम
कन्नूर एर्नाकुलम त्रिवेंद्रम इडुक्की
कोझिकोड कोल्लम पलक्कड़
मलप्पुरम 
वायनाड


त्रिशूर

 

यह भी पढ़ें : देखिए कितनी हुई देश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 

 

यह भी पढ़ें : अब बिना मास्क के नहीं मिलेगा पेट्रोल